दिल्ली हाईकोर्ट का आप नेता ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस
निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा भड़काने के मामले में किया गया था गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन की जमानत याचिका के मामले पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें ताहिर हुसैन भी शामिल था। उसने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका डाली थी।
Delhi High Court has issued notice to Delhi Police on suspended AAP leader Tahir Hussain's bail petition, in connection with a case related to North East Delhi violence.
— ANI (@ANI) November 25, 2020
जानकारी के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले के संबंध में निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन को जल्द ही जमानत भी मिल सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें दावा किया गया था कि ताहिर हुसैन भी उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा को भड़काने में शामिल थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi