नई दिल्लीPublished: May 29, 2023 06:30:56 pm
Shaitan Prajapat
Delhi Minor Girl Murder : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपी साहिल को बुलंदशहर से पकड़ लिया है।
Delhi Minor Girl Murder : देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक सनकी आशिक ने 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या (Delhi Girl Murder) कर दी। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि नाबालिग लड़की को 16 बार चाकू मारा गया। इसके बाद दरिंदे ने भारी पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग (Love Affairs Issue) से जुड़ा हुआ है।