क्राइम

दिल्ली: ABVP ने रातोंरात लगाई सावरकर की प्रतिमा, NSUI ने पोती कालिख

ABVP ने वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की प्रतिमा लगाई
भगत सिंह से सावरकर की तुलना शहीदों का अपमान: NSUI

नई दिल्लीAug 22, 2019 / 02:34 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में NSUI के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी और जूतों की माला पहनाई। NSUI के इस कारनामे से सियासत गरमा गई है और जमकर बयानबाजी हो रही है।
दरअसल, डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने सोमवार रात बिना अनुमित के आर्ट्स फैकल्टी गेट के सामने वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की प्रतिमाएं स्थापित की थीं। इसके विरोध मेॆं NSUI ने वीर सावरकर की प्रतिमा को जूतों की माला पहनाई और प्रतिमा के मुंह पर कालिख पोती।
 

इस मामले पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव साएमन फारूकी ने कहा कि एबीवीपी ने हमेशा से सावरकर को अपना गुरु माना है। अंग्रेजी हुकूमत के सामने दया की भीख मांगने के बावजूद, एबीवीपी इस विचारधारा को बढ़ावा देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि यह वही सावरकर हैं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया और तिरंगा फहराने से इनकार कर दिया था। यह वही सावरकर हैं जिन्होंने मनुस्मृति और हिंदू राष्ट्र की मांग की थी। फारूकी ने यह भी कहा कि सावरकर की तुलना भगत सिंह और सुभाष चंद्र से करना शहीदों का अपमान है। यह एबीवीपी के फर्जी-राष्ट्रवाद का उदाहरण है
sawar.jpg
वहीं, इस घटना पर डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह का कहना है कि प्रतिमा लगाने के लिए डीयू प्रशासन से कई बार मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले डूसू नॉर्थ कैंपस का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने की मांग हुई। अब देखना यह है कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है।

Home / Crime / दिल्ली: ABVP ने रातोंरात लगाई सावरकर की प्रतिमा, NSUI ने पोती कालिख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.