scriptपकड़ा गया ‘नटवरलाल’, नकली जज बनकर दी थी सैकड़ों को जमानत | Delhi Police arrested 77 years old man accused in 100 cases | Patrika News

पकड़ा गया ‘नटवरलाल’, नकली जज बनकर दी थी सैकड़ों को जमानत

Published: Apr 02, 2016 11:09:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

77 साल के इस चोर की पुलिस को वाहन चोरी और अन्य अपराधों के 125 से ज्यादा मामलों में से तलाश थी

accused arrested

rice scam accused arrested

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने नकली जज बनकर झज्झर कोर्ट में करीब दो महीने तक काम किया और सैकड़ों अपराधियों को बेल दे दी। सौ से ज्यादा अपराधों में वांछित यह ‘सुपर नटवरलाल’ के नाम से कुख्यात चोर धनी राम मित्तल को पुलिस ने दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 77 साल के इस चोर की पुलिस को वाहन चोरी और अन्य अपराधों के 125 से ज्यादा मामलों में से तलाश थी। पुलिस के अनुसार वर्ष 1964 से ही यह शख्स विभिन्न तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। इस पर चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में मामले दर्ज हैं। यह फर्जीवाड़े में माहिर है और अब गाडिय़ां चोरी कर शौक के लिए रखता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो