क्राइम

दिल्ली पुलिस का खुलासा, इस वजह से कश्मीरी महिलाओं से हुई थी मारपीट

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि घटना का कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है। ये मारपीट कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुई है।

May 13, 2018 / 11:21 am

Chandra Prakash

Kashmiri women

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कश्मीरी नागरिकों से मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अबतक मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की ओर से केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि घटना का कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है। ये मारपीट कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुई है।
कुत्ते को खाना खिलाने पर हुई थी मारपीट: पुलिस
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बताया कि साउथ-ईस्ट दिल्ली के सिद्धार्थ एन्क्लेव इलाके में 4 महिलाओं समेत 5 कश्मीरियों से मारपीट मामले का कश्मीर का कोई लेना देना नहीं है। यहां गली के कुत्तों के खाना खिलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों और कश्मीरी लोगों में मारपीट हो गई। वहीं दूसरी ओर पीड़ित पक्ष का दावा है था कि मारपीट उनके कश्मीरी होने की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें

बिहार: तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में खाने को लेकर हुआ बवाल, टूट गया जयमाल का मंच

‘कश्मीरी आतंकवादियों’ वापस जाओ कहकर हुई थी मारपीट
बता दें कि गुरुवार की रात सिद्धार्थ एन्क्लेव इलाके में कुछ लाओं से मारपीट की रदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें डंडे से लैस लोग जमीन पर बैठी एक महिला को जोर जोर से मार रहे थे। इस जमीन पर बैठी महिला खुद को बचाने के लिए शोर भी मचा रही है लेकिन वहां मौजूद लोग बचाने की बजाए उसे मारने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जमीन पर बैठी महिला के अलावा वहां और भी महिलाएं हैं इनमें से कुछ तो उस जमीन पर बैठी महिला को ही मारने की कोशिश कर रही हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि उनसे मारपीट करने वाले लोग ‘कश्मीरी आतंकवादियों’ को वापस भेजो के नारे भी लगा रहे थे। इस मारपीट में एक महिला के हाथ की हड्डी भी टूट गई है। बताया जा रहा कि मौके पर करीब 40 लोग मौजूद थे।

Home / Crime / दिल्ली पुलिस का खुलासा, इस वजह से कश्मीरी महिलाओं से हुई थी मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.