नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 07:33:28 am
Prabhanshu Ranjan
Psycho Killer Ravinder Kumar: सात साल में 30 बच्चियों की रेप के बाद हत्या करने वाली साइको किलर रविंद्र कुमार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। रविंद्र पर 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों से दरिंदगी करने का आरोप है।
Psycho Killer Ravinder Kumar: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गुरुवार को साइको किलर और रेपिस्ट रविंद्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। रविंद्र पर 7 साल में 30 बच्चियों की रेप के बाद हत्या करने का आरोप है। रविंद्र 2015 से जेल में है। अब उसे पूरी जिंदगी जेल में बितानी होगी। हालांकि कई लोगों का कहना है कि रविंद्र ने जैसा घिनौना अपराध किया है, उसके अनुसार उसे और कड़ी सजा दी जानी चाहिए थी। रविंद्र को यह सजा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनील कुमार की कोर्ट ने सुनाई है। पुलिस पूछताछ के दौरान रविंद्र ने 2008 से लेकर 2015 तक करीब 30 बच्चों से दरिंदगी की बात कबूली है।
रविंद्र एक सामान्य परिवार का है। उसने जिन बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया, वो भी बेहद गरीब परिवार की थी। ज्यादातर बच्चियां सड़क किनारे फुटपाथ पर जीवन जीने वाले परिवारों की थी। रविंद्र को सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट मामला माना। आइए जानते हैं साइको किलर रविंद्र कुमार की पूरी क्राइम कुंडली-