Delhi : मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग में झुलसकर 1 की मौत
- आग की घटना में सबकुछ जलकर खाक।
- मौके पर मौजूद लोगों ने दो की जान बचाई।

नई दिल्ली। दिल्ली के मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आग की यह घटना एक मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार सुबह की है। आग की घटना में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत होने की खबर है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना में दो लोगों को बचा लिया।
दिल्ली: मायापुरी के एक मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आज सुबह आग लगने से एक की मौत हो गई और दो को बचाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2020
इस घटना की सूचना के बाद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि फरवरी, 2018 में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी। व्यक्ति की मौत धुएं के चलते दम घुटने से हुई थी। आग पर काबू पांच दमकलकर्मियों ने काबू पाया था। गौरतलब है कि करोल बाग का पूरा इलाका होलसेल मार्केट का है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi