दिल्ली: शाहीन बाग में लागू हुई धारा 144, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- CAA के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई
- दिल्ली पुलिस ने नोटिस में कहा कि शाहीन बाग में लोग न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में नागरिकता कानून संशोधन ( CAA ) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच शाहीन बाग ( shaheen bagh ) में धारा 144 ( Section 144 ) लागू कर दी गई है। पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शाहीन बाग इलाके में लोग न इकट्ठे हों और न ही प्रदर्शन करें।
जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि शाहीन बाग में महिलाएं लगभग ढाई महीने से लगातार धरने पर बैठी हैं।
ये महिलाएं नागरिकता कानून को हटाने की मांग पर अड़ी हैं।
Joint Commissioner DC Srivastava at Delhi's Shaheen Bagh: As a precautionary measure, there is heavy police deployment here; Our aim is to maintain law and order and prevent any untoward incident from occurring. https://t.co/Wh9ONK0LgI pic.twitter.com/OsL4Geqz0D
— ANI (@ANI) March 1, 2020
मिली जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद , बदरपुर , जैतपुर ,मदनपुर खादर सहित अन्य इलाकों में काफी लोग इकठ्ठा हो सकते हैं।
शाहीनबाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन करने का प्लान की तैयारी चल रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में गुर्जर शाहीन बाग में बैठे लोगों के खिलाफ प्रदर्शन का प्लान था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, अब से कुछ ही देर में पैरामिलिट्री को भी इलाके के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया है।
हालांकि कल बिधूड़ी ने फिलहाल अपने लोगों से प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा है।
उत्तराखंड: गंगा में गिरने से बाल-बाल बचे रमेश रंगनाथन उत्तराखंड के चीफ जस्टिस, वीडियो वायरल
खबर मिली है कि शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को आज पुलिस शांति पूर्वक या बल प्रयोग करके हटा सकती है।
दरअसल, शाहीन बाग में धारा 144 लागू करना का फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में हिंसा हुई है।
इसके साथ ही दूसरी ओर हिंदू सेना ने भी 1 मार्च यानी आज से शाहीन बाग कूच का ऐलान किया था। हालांकि, हिंदू सेना ने बाद में अपना फैसला बदल लिया।
Delhi: Heavy police deployment in Shaheen Bagh as a precautionary measure, even after Hindu Sena yesterday called off protest site clearance call pic.twitter.com/5LVwLcaaoO
— ANI (@ANI) March 1, 2020
Delhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?
गौरतलब है कि शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को दो महीने से अधिक समय हो चुका है, वहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि इस कानून को वापस लिया जाए, लेकिन इस कानून के विरोध में एकजुट हुए प्रदर्शनकारियों में नेतृत्व और अगुवाई करने वाला कोई नहीं है, जिसे लेकर उनके बीच मतभेद भी है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए नियुक्त किए गए हैं। इन वार्ताकारों ने शाहीनबाग पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात और बातचीत भी की है, लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकला।
प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने वालों वार्ताकारों में वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह शामिल हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi