scriptजिस रेप पीड़िता युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आत्मदाह करने की भेजी थी शिकायत, उसके बारे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो | Fake rape complaint on CM's complaint portal | Patrika News
कासगंज

जिस रेप पीड़िता युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आत्मदाह करने की भेजी थी शिकायत, उसके बारे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामला कुछ और ही निकला।

कासगंजJun 11, 2019 / 08:39 pm

धीरेंद्र यादव

Rape

Rape

कासगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिकायत पोर्टल पर एक युवती ने प्रार्थना पत्र डाला, कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। वह आत्मदाह कर लेगी। इस शिकायत के बाद मामले की जांच एसपी कासगंज को सौंपी गई। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामला कुछ और ही निकला।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना बनी वरदान, लोग कुछ इस तरह ले रहे लाभ

ये है मामला
बताया गया है कि ये मामला एक अधिवक्ता द्वारा मां बेटी को बंधक बनाने का है। पुलिस को युवती के भाई ने बताया कि वकील ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए लोगों पर फर्जी बलात्कार के मुकद्दमे लिखाना शुरू कर दिया है। थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के सींगपुर गांव का युवक अपनी फरियाद लेकर एसपी अशोक कुमार के पास पंहुचा है। पीड़ित युवक सुल्तान का आरोप है कि उसकी माँ व बहन किसी केस के मामले में नारायण पचौरी वकील के पास गयीं थीं, तभी से उसने उनको बंधक बना लिया है। किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपी वकील उनसे अपने दुश्मनों के खिलाफ कोतवाली सदर में रेप का झूठा मुकद्दा दर्ज कराकर अपनी दुश्मनी निकाल रहा है। जबकि जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनसे हमारी कोई जान पहचान नहीं है।
ये भी पढ़ें – ट्रैफिक पुलिसकर्मी नो एंट्री में निकाल रहा था भारी वाहन, तभी सादा कपड़ों में निजी गाड़ी से पहुंच गये शहर के नये एसएसपी…, इसके बाद जो हुआ…, देखें वीडियो

ये बोले एसपी
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि भगवान देवी नामक लड़की ने मुख्यमंत्री को एप्लीकेशन डाली थी कि वो आत्म दाह कर लेगी। उसने पहले जून की तारीख़ दी फिर जुलाई की और अब अगस्त की तारीख दी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। युवती के भाई को बुलाकर कहा कि अपनी बहन को बुलाकर लाओ उसका बयान करवाओ, तो उसने बताया कि एक अधिवक्ता हैं जो उसकी बहन और माँ को आने नहीं दे रहे है। और अपने हिसाब से एप्लीकेशन डलवाते रहते हैं। एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो