मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षत-विक्षत लाश 21 वर्षीय हितेश नामक युवक की है। हितेश की हत्या उसके पिता ने की। बेटे की हत्या के बाद हत्यारोपी पिता ने बाजार से ग्राइंडर मशीन खरीदा, फिर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे कचरा फेंकने वाली काली पॉलीथीन में डालकर कई जगहों पर फेंक दिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता नेपाल भागने की फिराक में था।
शराब और ड्रग्स के नशे का आदी था हितेश, हुई थी मारपीट-
छानबीन में यह बात सामने आई हितेश शराब और ड्रग्स का आदी था। उसके नशे के कारण परिवार में कई बार विवाद हो चुका था। हत्या वाले दिन भी वह शराब के नशे में पिता से पैसे मांग रहा था। जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो उसने पिता से मारपीट की। इसी दौरान गुस्से में आकर पिता ने घर में रखे पत्थर से बेटे के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
गोरखपुर पहुंचकर नेपाल भागने की जुगत में था आरोपी पिता-
बेटे की मौत के बाद हत्यारोपी पिता बाजार से ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया। फिर बेटे के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर कई जगहों पर फेंक दिया ताकि पुलिस उसे पकड़ नहीं सके। इसके बाद आरोपी पिता सूरत आ गया। जहां से वह अवध एक्सप्रेस के जरिए गोरखपुर जाने की फिराक में था। गोरखपुर से वह नेपाल भागना चाहता था। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि बेटे के नशे के आदी होने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।