मुजफ्फरनगर

कृष्णजन्म पर देर रात मंदिर में चल रही पूजा- अर्चना, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार, वायरल हुआ वीडियो

मुख्य बातें

जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में चल रही थी पूजा- अर्चना
मारपीट की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भेज जेल

मुजफ्फरनगरAug 25, 2019 / 07:46 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर।जिले के मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काली नदी के घाट पर स्थित मंदिर में बीती रात जन्माष्टमी के पर्व पर पूजा अर्चना के बीच दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष के चलते खलबली मच गई। दोनों गुटों के बीच मंदिर परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चारा काटने गये युवक की अचानक परिवार को सुनाई दी चीख, जाकर देखा तो उड़ गये होश

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काली नदी के घाट पर स्थित मंदिर में बीती रात जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा था। जिसके चलते मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच युवाओं के दो गुटों के बीच मंदिर परिसर में ही जमकर संघर्ष हो गया । दोनों गुटों के बीच जमकर लात घूसे चले। जिसके चलते मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई। मारपीट का वीडियो बनते देख संघर्ष कर रहे युवा एक दूसरे के पीछे लगते हुए मंदिर से रफूचक्कर हो गये। मंदिर परिसर में हुई इस मारपीट के चलते लोगों में रोष व्याप्त है।

छापा मारने पहुंची विजिलेंस टीम को नेताओं ने ऐसे खदेड़ा, बिजली विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस नहीं थी मौके पर

उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के पर्व पर इस मंदिर में जबरदस्त भीड़ रहती है। ऐसे में घटना के समय वहां पुलिस की गैर मौजूदगी को लेकर भी लोगों में रोष है। उधर शहर कोतवाली परिसर से सटे जूता मार्केट में भी कल शाम के समय दो पक्षों में मारपीट होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद दोनों पक्ष उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां एक बार फिर से उनमें भिड़ंत हो गई। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.