scriptवायु सेना ने मिसाइलों से नष्ट किया संदिग्ध गुब्बारा, हड़कंप! | fighter planes dropped bombs in Barmer Rajasthan | Patrika News

वायु सेना ने मिसाइलों से नष्ट किया संदिग्ध गुब्बारा, हड़कंप!

Published: Jan 26, 2016 04:54:00 pm

गणतंत्र दिवस पर किसी आशंका के चलते वायु सेना ने भेजे सुखोई फाइटर प्लेन, आवाज से लोगों में दहशत

Bomb blast in Barmer

Bomb blast in Barmer

बाड़मेर। मंगलवार को गणतंत्र दिवस के दौरान नो फ्लाई जोन में उड़ रहा एक संदिग्ध गुब्बारा सेना के लिए चिंता का कारण बन गया। वायुसेना ने खतरे को भांपते हुए इस गुब्बारे को गिराने के लिए सुखोई फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया। फाइटर प्लेन से इस गुब्बारे पर पांच मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलें दागे जाने से गुब्बारे तो नष्ट हो गया लेकिन मिसाइलों के टुकड़े नीचे जब गुगड़ी गांव में गिरे तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

वायुसेना ने गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार के खतरे की आशंका के मद्देनजर इस गुब्बारे को सुखोई से गिराने का फैसला किया। जिसने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दाग कर इसे गिरा दिया। गुब्बारे में क्या था, अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वायु सेना के विंग कमांडर पीसी अग्रवाल ने एक न्यूज चैनल को बताया कि इस तरह के गुब्बारों में कैमरे लगे हो सकते हैं, जो बेस की तस्वीर कैद कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो