scriptविदेशी लड़की दिल्ली हवाईअड्डे पर चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार | Foreign girl arrested with sandalwood at Delhi airport | Patrika News

विदेशी लड़की दिल्ली हवाईअड्डे पर चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2019 10:05:50 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

निजी सामान के साथ छिपाकर रखी हुई थी लकड़ी
52 पैकेटों में बंद थी 26 किलोग्राम लकड़ी
कस्टम टीच आगे की जांच में जुटी

airpot.jpg
यहां के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विदेशी महिला को चंदन की लकड़ी के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया। सीआईएसएफ ने यह जानकारी सोमवार को दी जब्त चंदन की लकड़ी का अनुमानित वजन 26 किलोग्राम है। गिरफ्तार लड़की का नाम अबीर अलफदिल सुलिमन हुसैन (33) है। अबीर मूल रूप से सूडान की रहने वाली है।
रियाद जाने की तैयारी में थी लड़की

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह के अनुसार- विदेशी लड़की को टर्मिनल-3 से पकड़ा गया। जब्त की गई चंदन की लकड़ी का वजन करीब 26 किलोग्राम है। लड़की 52 पैकेटों में चंदन लकड़ी अपने निजी सामान में छिपाकर रखी हुई थी। लड़की को जिस समय पकड़ा गया, वह सऊदी अरब एअरलाइंस के विमान से रियाद जाने की तैयारी में थी।
पकड़कर कस्टम टीम के हवाले किया

प्रवक्ता के मुताबिक, सीआईएसएफ की टीम ने आरोपी विदेशी लड़की को आगे की पूछताछ के लिए कस्टम टीम के हवाले कर दिया। कस्टम टीम फिलहाल यह खुलासा करने में जुटी है कि चंदन की लकड़ी आरोपी लड़की के पास कैसे पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो