scriptकश्मीर में राइफल लूटने की योजना विफल, चार गिरफ्तार | Four arrested in J&K for planning to loot rifles from police | Patrika News

कश्मीर में राइफल लूटने की योजना विफल, चार गिरफ्तार

Published: Oct 24, 2016 11:31:00 pm

इन सभी ने कबूल किया कि वे आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए पुलिस से हथियार लूटने का षडय़ंत्र रच रहे थे

arrested

arrested

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने से पहले पुलिस बलों से राइफल लूटने की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार शाम को बताया कि हिजबुल कमांडर जाकिर राशिद बट्ट उर्फ मोसा अवंतीपुरा में पुलिसकर्मियों से हथियार लूटने के लिए स्थानीय युवकों के एक समूह को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा था।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शाकिर अहमद खान को गिरफ्तार किया जिसने कबूल किया है कि वह और उसके साथ तीन अन्य युवक पुलिस से हथियार छीनने की योजना बना रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान, आदिल अहमद नजर और साकिब नजीर बट्ट को गिरफ्तार किया।

इन सभी ने कबूल किया कि वे आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए पुलिस से हथियार लूटने का षडय़ंत्र रच रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस अभियान को पुलिस के साथ 42 राष्ट्रीय राइफल्स ने अंजाम दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो