script

सीएम येदियुरप्पा को गिफ्ट देना महिला मेयर को पड़ा महंगा, अब भरना पड़ेगा 500 जुर्माना

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2019 03:35:38 pm

CM Yeddyurappa: महिला मेयर को उल्‍टा पड़ा ये काम
प्‍लास्टिक रैपर में गिफ्ट भेंट करने पर 500 जुर्माना
कर्नाटक में प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल प्रतिबंधित है

yeddyurappa
नई दिल्‍ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( CM Yeddyurappa ) को गिफ्ट देना बेंगलूरु की महापौर को भारी पड़ गया। बता दें कि महापौर ने सीएम को येदियुरप्‍पा को प्‍लास्टिक रैपर में एक उपहार भेंट किया था।
बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने उनके इस काम को नियमों का उल्‍लंघन मानते हुए जुर्माना लगाया है।

Mayor
मेयर पर लगा 500 रुपए का जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलूरु की मेयर गंगाम्बिक मल्लिकार्जुन ने कुछ दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( CM Yeddyurappa ) से मुलाकात की थी।
उन्होंने मुलाकात के दौरान सीएम येदियुरप्‍पा ( CM Yeddyurappa ) को एक उपहार दिया था जो प्लास्टिक के रैपर में लिपटा हुआ था।

उपहार देने का फोटो मीडिया में प्रकाशित होने के बाद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने इसे गंभीरता से लिया। नियमों का उल्‍लंघन करने के लिए महापौर पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया।
मेयर पर जुर्माना नियमों का उल्‍लंघन करने के लिए लगाया गया है। दरअसल 2016 से पूरे कर्नाटक में प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

JK: राज्यपाल मलिक बोले- क्‍या होने वाला है ये मेरे वश में नहीं
mayor slip
18 राज्‍यों में है प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) ने 18 राज्यों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। पांच अन्य प्रदेशों में धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों पर प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल पर आंशिक रोक लगाई गई हुई है।
आंशिक प्रतिबंधों वाले राज्‍यों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

इस बार जम्‍मू-कश्‍मीर में 15 अगस्त को हर गांव के प्रधान फहराएंगे तिरंगा

ट्रेंडिंग वीडियो