scriptजम्मू-कश्मीर में एक और गैंगरेप का मामला, 11 लोगों ने 8 महीने तक की दरिंदगी | girl sexually exploited by 11 men over a period of 8 months in jammu | Patrika News

जम्मू-कश्मीर में एक और गैंगरेप का मामला, 11 लोगों ने 8 महीने तक की दरिंदगी

Published: Aug 01, 2018 11:24:53 am

Submitted by:

Kiran Rautela

मामले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

crime

जम्मू-कश्मीर में एक और गैंगरेप, 11 लोगों ने 8 महीने तक किया यौन शोषण

जम्मू-कश्मीर। जम्मू का कठुआ गैंगरेप और हत्या की आग अभी शांत भी नहीं हुई है कि एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उसके साथ 11 लोगों ने 8 महीने तक दरिंदगी की। मामले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कठुआ गैंगरेपः नाबालिग आरोपी को रटाई कहानी, पुलिस के भी शामिल होने का शक

मामला जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा का बताया जा रहा है। जहां एक युवती ने पुलिस में केस दर्ज कराया है कि उसके साथ आठ दिनों तक दुष्कर्म हुआ है, जिसमें 11 लोग शामिल हैं। शिकायत के बाद से पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
कठुआ गैंगरेप: गवाहों ने कहा-एसआईटी परेशान करती है, सुप्रीम कोर्ट बोला- हाईकोर्ट जाइए

बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि युवती की मेडिकल जांच भी की जा रही है।
कठुआ गैंगरेप: रेप से पहले बच्ची को दिया गया था नशे का ओवरडोज-फॉरेंसिक रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले भी मानवता को शर्मसार करने वाला कठुआ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया था। यहां रसाना गांव की 8 वर्षीय एक बच्ची को 10 जनवरी 2018 को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। बाद में 17 जनवरी को उसका शव पास के जंगल से बरामद किया गया था।
12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप करने पर होगी फांसी, कैबिनेट से बिल को मंजूरी

https://twitter.com/ANI/status/1024444460682203136?ref_src=twsrc%5Etfw
इस मामले में हेड कांस्टेबल तिलक राज और सहायक निरीक्षक आनंद दत्ता को गिरफ्तार किया गया था। इन पर कथित रूप से सांजी राम से 4 लाख रुपये लेने और महत्वपूर्ण साक्ष्य को नष्ट करने का आरोप है। राज और सहायक निरीक्षक आनंद दत्ता इस घटना के बाद से ही पद से हटा दिए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो