दरअसल शादी के नाम पर मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर युवतियों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। युवतियां अच्छे पति की तलाश में ऑनलाइन साइट पर जाती है और ठगी का शिकार हो जाती है। मेट्रोमोनियल साइट पर कई बदमाशों ने अपनी प्रोफाइल डाल रखी है और वे लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
वास्तव में मेट्रोमोनियल साइट पर लड़कियां अपनी प्रोफाइल में सारी जानकारी दे देती हैं और इसी का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। इसी के चलते जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 21 लाख रुपए की ठगी भी मेट्रोमोनियल साइट पर की गई। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस तरह की धोखाधड़ी से सावधानी बरत कर ही बचा जा सकता है।
जानते हैं कुछ नामी प्रकरण, जिनसे ये बात आई सामने
प्रकरण 1. अनुपमा (परिवर्तित नाम) इंदौर में बीसीए कर रही है। मेट्रोमोनियल साइट पर उसने अपना बॉयोडॉटा डाला। छह महीने पहले एक लडक़े ने संपर्क कर शादी करने में रुचि दिखाई। फोन पर बात हुई फिर मिलना भी शुरू किया। युवक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने विवाह करने से मना कर दिया और आपत्तिजनक फोटो दिखाकर अलग-अलग 1.30 लाख रुपए वसूल लिए।
प्रकरण 2. भोपाल की रहने वाली शाहिस्ता (परिवर्तित नाम) की मेट्रोमोनियल साइट पर उमर अहमद नामक युवक ने शादी करने का झांसा देकर संपर्क बढ़ाया। युवती से उसने बिजनेस के नाम पर 13 हजार, बीमारी का इलाज कराने तथा किराए आदि के नाम पर किस्तों में करीब 31 हजार रुपए वसूल लिए। जब शाहिस्ता ने रुपए मांगे तो आनाकानी की और मोबाइल बंद कर गायब हो गया।
ऐसे करते हैं युवतियों से ठगी
मेट्रोमोनियल साइट पर युवतियों के साथ ठगी की घटना में युवकों द्वारा गिरोह के रूप में काम करना सामने आया है। बदमाश अलग-अलग शहरों में लड़कियों से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें झांसे में लेकर रुपए की वसूली करते हैं। गिरोह के रूप में काम करने के पीछे बदमाश अलग-अलग शहरों की युवतियों को फंसाते हैं। इससे उनकी पहचान नहीं हो पाती है। जीवाजीगंज थाने में जिस युवती के साथ 21 लाख रुपए की ठगी बदमाश ने की है, उसी ने भोपाल की एक युवती से भी रुपए वसूले है। इस मामले में युवती ने साइबर सेल से शिकायत की है। पुलिस उसकी धरपकड़ में जुटी हुई है।
ऐसी लड़कियां रहती हैं खास निशाने पर :
- अमीर परिवार की इकलौती लडक़ी होना।
- दूसरे शहर में अकेली होकर नौकरी या पढ़ाई करने वाली युवती।
- विवाह में बहुत देर होने या एक उम्र पार करने वाली युवतियां।
- मेट्रोमोनियल साइट पर लंबे समय से या अलग-अलग साइट पर बॉयोडॉटा डाला जाना।
- माता-पिता के नहीं होने या परिवार में किसी के आश्रित रहने वाली युवतियां।
- मोबाइल नंबर स्वयं का ना देकर परिवार का दें।
- नौकरी या आय के स्रोत की पूरी जानकारी नहीं दें।
- किसी के द्वारा संपर्क करने पर परिवार को जानकारी दें।
- युवक से अकेले ना मिलें, पहले परिवार के साथ मिलें।
- विवाह का प्रस्ताव देने वाले युवक के व्यवसाय, नौकरी, परिवार के बारे में संतुष्ट होने पर अगला कदम उठाए।
- विवाह नहीं होने तक युवक के किसी शर्त या इमोशनल बातों में न आएं। मदद करना है तो परिवार के माध्यम से करवाएं।
मेट्रोमोनियल साइट पर विवाह प्रस्ताव के नाम पर युवतियों के साथ धोखाधड़ी बढ़ रही है। बदमाश गिरोह के रूप में कुछ खास युवतियों को शिकार बना रहे हैं। इमोशनल या बहकावे में आने से बचना चाहिए। ऐसे किसी भी मामले में युवतियों को तुरंत पुलिस से संपर्क करने की आवश्यकता है।
- जावेद डिप्टी, अभिभाषक
- रीमा कुरील, निरीक्षक, साइबर सेल