scriptNCRB रिपोर्ट: देश में अपहरण बढ़े, हत्या के मामलों में कमी | Government released National Crime Record Bureau report on 2017 | Patrika News

NCRB रिपोर्ट: देश में अपहरण बढ़े, हत्या के मामलों में कमी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2019 08:00:55 am

Submitted by:

Mohit sharma

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने ‘क्राइम इन इंडिया-2017’ को जारी किया
देशभर में वर्ष 2017 में अपराध के मामलों में 3 फीसदी इजाफा हुआ
इनमें सबसे ज्यादा अपहरण के मामले रिकार्ड किए गए जो कि 9 फीसदी रहे

a1.png

,,

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने ‘क्राइम इन इंडिया-2017’ को सोमवार को जारी किया जिसके मुताबिक देशभर में वर्ष 2017 में अपराध के मामलों में 3 फीसदी इजाफा हुआ है।

इनमें सबसे ज्यादा अपहरण के मामले रिकार्ड किए गए जो कि 9 फीसदी रहे। हत्या के मामलों में 5.9 फीसदी की कमी आई है।

असफलता के बाद भी इतिहास में दर्ज हो गया यह मून मिशन, चांद के पास हुआ था विस्फोट

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने ‘क्राइम इन इंडिया-2017’ सोमवार को जारी किया। करीब 1400 पेज में समाहित इन आंकड़ों में राज्यवार आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा दर्ज है।

ब्यूरो निदेशक ने इस पत्र के जरिये सभी राज्य पुलिस प्रमुखों से जारी आंकड़ों के बारे में उनके सुझाव भी मांगे हैं।

चांद पर कदम रखते ही तेज हो गईं थी नील आर्मस्ट्रॉन्ग की धड़कनें, ऐसे पाया था काबू

a.png

चंद्रमा की उत्पत्ति के कारणों की खोज में जुटे वैज्ञानिक, अंतरिक्ष के रहस्यों से भी उठेगा पर्दा

पत्र की एक प्रतिलिपि संयुक्त आयुक्त (महिला सुरक्षा), और निदेशक (महिला सुरक्षा) केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी प्रेषित की गई है।

इस विशेष पत्र की प्रतिलिपि निदेशक सीएसआरबी और सभी राज्यों के सीआईडी प्रमुखों को भी भेजी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो