Gujarat : वडोदरा सड़क हादसे में 11 की मौत, 17 घायल
- दो ट्रकों के आपस में टकराने से हुई भीषण दुर्घटना।
- घायलों को पास के सयाजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली। गुजरात के वड़ोदरा जिले के वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर बुधवार तड़केे दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्तपताल में घायलों का इलाज चल रहा है। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
Death toll rises to 11 in the incident in Vadodara: Ranjan Ayyer, Superintendent, SSG Hospital, Vadodara
— ANI (@ANI) November 18, 2020
Two trucks collided with each other at Waghodia Crossing Highway in Vadodara earlier this morning. https://t.co/DfjccVSVmN
मृतकों में 5 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल
वाघोडिया क्रॉसिंग पर यह दुर्घटना एक ट्रक और कंटेनर के आपस में टकराने की वजह से हुई। ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 5 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है। सड़क हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। बता दें कि वडोदरा ( Vadodara ) में हुए इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi