scriptगुरुग्राम: एक फार्म हाउस में लाखों की लुट, हथियारबंद लुटेरों ने नकदी, आभूषण सहित लग्जरी कार पर किया हाथ साफ | Gurugram: robbers rob cash, luxury car, and jewelery in farmhouse | Patrika News

गुरुग्राम: एक फार्म हाउस में लाखों की लुट, हथियारबंद लुटेरों ने नकदी, आभूषण सहित लग्जरी कार पर किया हाथ साफ

Published: Jan 27, 2019 07:26:25 pm

Submitted by:

Shivani Singh

लुटेरों ने ठकरान के अलावा उसकी पत्नी मीना ठकरान का बटुआ भी छीन लिया, जिसमें 10 हजार रुपए थे।

gurugram

गुरुग्राम: एक फार्म हाउस में लाखों की लुट, हथियारबंद लुटेरों ने नकदी, आभूषण सहित लग्जरी कार पर किया हाथ साफ

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार की रात हथियारबंद लुटेरों का आतंक सामने आया है। यहां के एक फार्म हाउस में घुसे चार से पांच लुटेरों ने नकदी, आभूषण, महंगी घड़ियां और मालिक व उसके कर्मचारी से कार व मोबाइल फोन लूट लिया। लुट की इस वारदात के बारें में पुलिस ने जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

केरला: उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ गरीब लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने रायसीना जोन के अंसल अरावली र्रिटीट स्थित फार्म हाउस नंबर 7/8-सीएल में रात करीब 12.05 बजे धावा बोला। इस संबंध में भोंडसी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बता दें कि अगस्त 2016 में पीड़ित जितेंद्र ठकरान ने नौ साल के लिए फार्म हाउस को लीज पर लिया था। जितेंद्र ठकरान ने कहा, ‘देशी पिस्तौल के साथ लुटेरे फार्म हाउस परिसर की दीवार से कूदकर अंदर आए और मुझे, मेरी पत्नी और तीन कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। उन्होंने हमें पीटा और मफलर से हमारे हाथ बांध दिए। उन्होंने मेरा बटुआ छीन लिया, जिसमें 45 हजार रुपए थे। इसके अलावा उसमें मेरा ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे।’

उन्होंने बताया कि लुटेरों ने ठकरान के अलावा उसकी पत्नी मीना ठकरान का बटुआ भी छीन लिया, जिसमें 10 हजार रुपए थे। इसके अलावा बदमाशों ने ठकरान के कारोबारी दोस्त दिनेश से 13 हजार रुपए, चार महंगे मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और तीन महीने पुरानी मारुति एस-क्रॉस कार की चाबी भी छीन ली।

आपको बता दें कि अंसल अरावली र्रिटीट फार्म हाउस, घने वन क्षेत्र और तेंदुओं के प्राकृतिक आवास के लिए मशहूर है। अंसल अरावली र्रिटीट के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश वत्स ने कहा, ‘पिछले चार महीनों में 675 फार्म हाउस वाले इस क्षेत्र में डकैती का यह छठा मामला है। 675 फार्म हाउस में 300 लोग रहते हैं।’वत्स ने कहा, ‘यह मेवात के रहने वाले गिरोह की करतूत हो सकती है जो आधी रात को हमला करता है। इसी तरह की एक घटना मेरे फार्म हाउस में 26 अक्टूबर, 2018 को हुई थी।’

यह भी पढ़ें

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई, जस्टिस बोबड़े नहीं रहेंगे उपलब्ध

वहीं, गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकान ने कहा, ‘हमने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है। आरोपियों के चेहरे बंदर टोपी से ढके हुए थे। हमने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर जुटा लिए हैं और उसे देख रहे हैं ताकि कुछ सबूत हाथ लग सके।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो