scriptभारतीय सेना के पूर्व अधिकारी पर अंतरराष्ट्रीय जासूसी का आरोप, लंबे समय से था कनाडा में! | High profile spying allegation on former army officer delhi police probing | Patrika News

भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी पर अंतरराष्ट्रीय जासूसी का आरोप, लंबे समय से था कनाडा में!

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2019 02:33:12 pm

Submitted by:

Shweta Singh

आरोपी पर विदेशी एजेंसियों के लिए लंबे समय से जासूसी करने का शक
हाईप्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी का मामला, दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

नई दिल्ली। देश के खुफिया तंत्र, भारतीय सेना और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जासूसी के शक में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। भारतीय एजेंसियों को इस बात पर शक है कि यह आरोपी विदेशी एजेंसियों के लिए लंबे समय से जासूसी कर रहा था। हालांकि, सुरक्षा कारणों से हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम गुप्त रखा गया है।

भारतीय सेना का पूर्व अधिकारी है संदिग्ध

अभी तक यह जानकारी मिल पाई है कि हिरासत में मौजूद शख्स भारतीय सेना का पूर्व अधिकारी है। उसके बारे में पता चला है कि वह लंबे समय से कनाडा में रह रहा था। इस संदिग्ध जासूस के हिरासत में होने की पुष्टि शनिवार को दिल्ली कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव ने मीडिया से की है। उन्होंने कहा, ‘अभी इस पर काफी कुछ खुलकर कहना मुश्किल है। सब लोग (कई एजेंसियां) मिलकर पूछताछ कर रहे हैं। कुछ ठोस निकल कर अभी तक सामने नहीं आया है।’

हाईप्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी

एसएचओ दिल्ली कैंट के इस कथन से इस बात की पुष्टि होती है कि संदिग्ध आरोपी दिल्ली कैंट थाने में जांच और खुफिया एजेंसियों के सवालों का सामना शुक्रवार से ही कर रहा है। हालांकि, मामला हाईप्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जासूसी का है इसलिए, दिल्ली पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। इन दोनों संबंधित आला पुलिस अफसरों से मीडिया ने भी संपर्क करने की कोशिश की, मगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

हिरासत में लिया गया शख्स बेहद तेज-तर्रार दिमाग वाला

उधर दिल्ली पुलिस के ही उच्च पदस्थ एक सूत्र ने बताया, ‘दरअसल हिरासत में लिया गया शख्स बेहद तेज-तर्रार दिमाग वाला है। उसे शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेते ही दिल्ली पुलिस (कैंट थाना पुलिस) के हवाले कर दिया गया। दिल्ली पुलिस को जब संदिग्ध का प्रोफाइल पता चला तो, उसने बेहद गुपचुप तरीके से पूरा मामला भारतीय खुफिया एजेंसी और भारतीय सेना के संज्ञान में भी ला दिया।’

इजराइल ने लिया बदला, गाजा पर की दर्जनों बमबारी कर बनाया आतंकी ठिकानों को निशाना

सूत्रों के मुताबिक, ‘हिरासत में लिया गया संदिग्ध भारतीय सेना का पूर्व अधिकारी है। वह लंबे समय से कनाडा में रह रहा था। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में मौजूद शख्स के संदिग्ध जासूस होने की बात पता चलते ही भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रुप से जांच की योजना बनाई। ताकि कहीं किसी बिंदु पर कोई चूक न हो।’

मंझा हुआ अधिकार, कबूल कराने में लग रहा है समय

संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर भले ही दिल्ली पुलिस कुछ न बोलकर खुद को बचा रही हो, मगर यह तय है कि इतने लंबे समय तक किसी शख्स को फिजूल में ही भला थाने में हिरासत में क्यों रखा जायेगा? मतलब कहीं न कहीं दाल में कुछ काला जरूर है। बस तथ्यों की पुष्टि किया जाना जरूरी और बाकी है। आरोपी भी सेना का पूर्व मंझा हुआ अधिकारी है। इसी वजह से उससे हर तथ्य उगलवाने में भी वक्त लगना तय है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो