scriptहनी ट्रैप की जद में दिल्ली-NCR, अमीरों को निशाना बना रहीं विदेशी महिलाएं | Honey trap Gang Active in Delhi-NCR | Patrika News

हनी ट्रैप की जद में दिल्ली-NCR, अमीरों को निशाना बना रहीं विदेशी महिलाएं

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2019 02:33:44 pm

Submitted by:

Mohit sharma

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आए हैं
कई गैंग सक्रिय हैं जो अमीर लोगों को लालच देकर उनको अपने जाल में फंसाते हैं
ऐसे गैंग के निशाने पर व्यापारी, बिल्डर, डॉक्टर्स, आर्किटेक्ट, ज्वैलर्स, वकील रहते हैं

h.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आए हैं। यहां ऐसे एक नहीं, बल्कि कई गैंग सक्रिय हैं जो अमीर लोगों को लालच देकर उनको अपने जाल में फंसाते हैं।

इसके फिर इन लोगों से पैसा ऐंठने का सिलसिला शुरू होता है।

ऐसे गैंग के निशाने पर व्यापारी, बिल्डर, डॉक्टर्स, आर्किटेक्ट, ज्वैलर्स, वकील रहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसे कई गैंग चल रहे हैं।

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री

h2.png

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

दरअसल, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ये गैंग खूबसूरत और आकर्षक विदेशी युवतियों को हायर कर उनके माध्यम से अमीर लोगों को ट्रैप करती हैं।

यही नहीं अपना जाल बिछाने से पहले ये गैंग अपने टारगेट की आर्थिक हालत की जानकारी करते हैं। जब उसकी माली हालत को लेकर वो पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं तो आगे का काम शुरू किया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार टारगेट से पैसा ऐंठने के लिए उनको डेबिट कार्ड की मांग की जाती है। इसके लिए एक समय और जगह निर्धारित की जाती है। उस जगह पर पीड़ित पक्ष अपना डेबिट कार्ड रख देता है, जिसके बाद में गैंग के सदस्य उससे उसका पासवर्ड जान लेते हैं।

ऐसे गैंगों में—

1. जहांगीर गैंग
2. मिट्ठू गैंग
3. परमिंदर गैंग
4. रोहित गैंग
5. मुकेश गैंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो