नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 03:07:30 pm
Prabhanhu Ranjan
Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पैर दबाने से मना करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया है।
Bihar News: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है। इस रिश्ते में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए लोग अपना जीवन जीते हैं। लेकिन कुछ सनकी और पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग अभी भी पत्नी को नौकरानी समझते है। ऐसे लोग जरा सी बात पर मरने-मारने तो उतारू हो जाते हैं। बाद में उन्हें अपने किए पर भले ही मलाल हो लेकिन तब तक वो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। एक ऐसा ही मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है। जहां पैर दबाने से मना करने पर एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी।