scriptहैदराबाद एनकाउंटर में घायल दो पुलिसवाले अभी भी आईसीयू में, ऐसी है स्थिति | Hyderabad Encounter: Two policemen in ICU are stable now | Patrika News

हैदराबाद एनकाउंटर में घायल दो पुलिसवाले अभी भी आईसीयू में, ऐसी है स्थिति

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2019 07:47:07 am

एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसवाले हो गए थे घायल।
दोनों है केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती।
अस्पताल ने बताया शुक्रवार सुबह इमरजेंसी में लाए गए थे।

hyderabad encounter
हैदराबाद। चेटनपल्ली के रंगारेड्डी फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार सुबह हुए डॉ. दिशा के गैंगरेप-मर्डर के चार आरोपियों के एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। अभी भी दोनों पुलिसकर्मी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
ब्रेकिंगः दिशा के आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर छाए संकट के बाद… सभी के खिलाफ की गई…

हैदराबाद के केयर अस्पताल ने इस संबंध में मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया, “वेंकटेश्वरालू (35) पर किसी ने हमला किया था और उनको पुलिस विभाग के कर्मचारी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अस्पताल लेकर आए। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। भर्ती के वक्त वह होश में थेे। उनके सिर के अगले हिस्से में चोट-खरोच के निशान थे। डॉक्टरों की टीम आईसीयू में उनका इलाज कर रही है। फिलहाल मरीज मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर है।”
वहीं, बुलेटिन में आगे लिखा गया, “35 वर्षीय अरविंद गौड़ भी आईसीयू में हैं और उनकी हालत भी स्थिर है।”

https://twitter.com/ANI/status/1202887899135369218?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के तेलंगाना पुलिस डॉ. दिशा का गैंगरेप और मर्डर करने वाले चारों आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट कराने घटनास्थल पर ले गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने बताया कि चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुटा को रिमांड के चौथे दिन बाहर लेकर गए और उन्होंने सबूत दिए।
बड़ी खबरः हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर इस शख्स ने दिया बड़ा बयान.. कहा- चारों को मारने वाले हर पुलिसवाले को..

शुक्रवार सुबह उन्हें आगे के सबूत इकट्ठा करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। दो पुलिसवालों के हथियार छीने गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पहले चेतावनी दी और न मानने पर आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। चारों आरोपियों की मौत गोली लगने से ही हुई है। इस एनकाउंटर के दौरा दौरान एक सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल घायल भी हुआ।
BIG NEWS: हैदराबाद एनकाउंटर में खत्म आरोपी की पत्नी का बड़ा खुलासा… पुलिस के सामने रखी बड़ी डिमांड

वहीं, मुंबई के एक वकील गुणरत्न सदावर्ते ने कहा तमाम वकीलों ने मेरे साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, तेलंगाना उच्च न्यायालय और पुलिस महानिदेशक के समक्ष एक पत्र याचिका दायर की है, जिसमें “मुठभेड़ के नाम पर 4 आरोपियों को मार डालने के लिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो