scriptकर्नाटक: क्लब के तीन लॉकर से मिला बेशकीमती सामान, 500 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी शामिल | I-T department raid in Bowring Institute's locker | Patrika News

कर्नाटक: क्लब के तीन लॉकर से मिला बेशकीमती सामान, 500 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2018 03:20:28 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

बेंगलुरु में बोवरिंग इंस्‍टीट्यूट में मारे गए छापेमारी में आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात मिले हैं।

Locker

कर्नाटक: क्लब के तीन लॉकर से मिला बेशकीमती सामान, 500 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी शामिल

बेंगुलरु। शहर की जानी माने क्लब में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब क्लब के लॉकर से करीब 500 करोड़ रुपए के दस्तावेजों के साथ, हीरा, सेना और विदेशी मुद्रा भी मिली। खबरों के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को सेंट मार्क रोड स्थित बोवरिंग इंस्‍टीट्यूट में मारे गए छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस लॉकर से आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात मिले हैं। इसके अलावा 7.8 करोड़ रुपए का हीरा और सोना तथा 5.7 करोड़ रुपये मूल्‍य की विदेशी मुद्रा भी लॉकर से बरामद की गई। बेशकीमती सामान भी मिलने की खबर है।
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट, ये है आज का भाव


रियल इस्‍टेट कारोबारी का है लॉकर का मालिक

खबरों के मुताबिक क्‍लब के अवैध लॉकर में यह सारा धन रियल इस्‍टेट कारोबारी अविनाश अमरलाल कुकरेजा ने छिपाकर रखा था। विभाग ने सभी दस्‍तावेजों और धन को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में कारोबारी कुकरेजा से पूछताछ की जा रही है कि आखिर क्लब के लॉकर में कीमती सामान क्यों रखा गया था।
गड़रिए पर किया शेरों ने हमला, जांबाज श्वान ने मालिक को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी
3 लॉकर से मिली दौलत

कुकरेजा साल 1993 से इस क्‍लब के सदस्य बताए जाते हैं। इस मामला मीडिया में तब आया जब क्‍लब प्रबंधन ने हाल ही में निर्णय लिया कि उन लॉकर को खोला जाएगा जिनके मालिकों को बार-बार खबर देने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है। क्लब के अधिकारियों ने 126 लॉकरों को खोलना शुरू किया तो उन्‍हें कुकरेजा के लॉकर नंबर 69, 71 और 78 से ये सारी दौलत और संपत्तियों के कागजात मिले। इसके बाद क्‍लब ने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस ने आयकर विभाग को इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद आईटी ने छापे मारी की। बताया जाता है कि कुकरेजा के और ठिकानों पर भी आईटी ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि कुकरेजा मूल रूप से राजस्‍थान का रहने वाला है और रियल इस्टेट में पैसा लगाता है। कुकरेजा ने कथित रूप से लोगों की संपत्ति के कागजात लेकर उनको पैसा दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो