भिलाई

छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर महाराष्ट्र में डंप करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, लॉकडाउन में चुराई 18 बाइक जब्त

छत्तीसगढ़ के कई जिलों से बाइक की चोरी कर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में डंप करने वाले अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिलाईJan 28, 2021 / 09:48 am

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर महाराष्ट्र में डंप करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, लॉकडाउन में चुराई 18 बाइक जब्त

भिलाई. छत्तीसगढ़ के कई जिलों से बाइक की चोरी कर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में डंप करने वाले अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक भिलाई निवासी गौतम नेताम ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मौके का फायदा उठाते हुए कई बाइक चुरा ली। राजनांदगांव की अंबागढ़ चौकी पुलिस ने उसे बॉर्डर एरिया में ग्राहक की तलाश करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 18 नग मोटर साइकिल बरामद किया गया है। शातिर चोर के खिलाफ धारा 41 (1+4) व 379 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लॉकडाउन में चुराया था बाइक
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए पांगरी रोड में ग्राहक तलाश रहा था, तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी करते आरोपी गौतम से संबंधित गाड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वह हड़बड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। युवक के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए 18 नग बाइक को जब्त किया है। आरोपी ने इन बाइकों को लॉकडाउन के दौरान भिलाई, अकाशगंगा, घड़ी चौक, चंद्रा मौर्या टॉकिज सहित अन्य जगहों से चोरी करना बताया। इन गाडिय़ों को जरूरत के हिसाब से एक-एक करके बेचने की प्लानिंग थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.