scriptVideo: सट्टेबाजी केस में अरबाज खान का बड़ा कबूलनामा, बेटिंग में गंवाए करोड़ों रुपए | Big confession of Arbaaz Khan in betting case, he lost crores of rupee | Patrika News
क्राइम

Video: सट्टेबाजी केस में अरबाज खान का बड़ा कबूलनामा, बेटिंग में गंवाए करोड़ों रुपए

आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से शुरू हुई पूछताछ।

नई दिल्लीJun 02, 2018 / 01:30 pm

धीरज शर्मा

arbaz

Video: सट्टेबाजी केस में अरबाज खान की थाने में हुई पेशी, साथ में थे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा

नई दिल्ली। आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से पूछताछ कर रही है। अब तक पूछताछ में अरबाज खान का बड़ा कबूनामा सामने आया है। इसमें अरबाजा ने माना है कि पिछले कुछ समय में उन्होंने सट्टेबाजी में करोड़ों रुपए गंवाए हैं। ने स्वीकार कर लिया है कि उनके कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान के साथ रिश्ते हैं और दोनों एक-दूसरे को पिछले ५ साल से जानते हैं। अरबाज ने बताया है कि आईपीएल सट्टेबाजी में वह 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे। आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने और समन मिलने के बाद अरबाज खान पूछताछ के लिए शनिवार को ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे थे।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रदीप शर्मा, अरबाज खान के साथ कमरे में मौजूद हैं। प्रदीप शर्मा के साथ दो और पुलिस अधिकारी अरबाज खान से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए। क्राइम ब्रांच ठाणे जाते हुए अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 

इससे पहले ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने शुक्रवार को उन्हें समन किया था। पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकेट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी. पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं. जानकारी के मुताबिक अरबाज ने इस साल आईपीएल में २ करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था। बताया जा रहा कि उन्हें इस साल काफी नुकसान हुआ है. अरबाज ने पिछले साल 40 लाख रुपये का सट्टा लगाया था।
सवालों के कठघरे में खड़े अरबाज पर जब पिता सलीम खान से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने इसे बकवास करार दिया. बता दें कि मुंबई के समुद्र तट पर सुबह सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस दौरान सलीम खान से कुछ मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए इसे बेकार कहा।
पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था. इतना ही नहीं, डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी सट्टेबाजी रैकिट के लिंक मिलते दिख रहे हैं। पूछताछ में रैकेट के पीछे सोनू जालान का नाम सामने आया था।

Home / Crime / Video: सट्टेबाजी केस में अरबाज खान का बड़ा कबूलनामा, बेटिंग में गंवाए करोड़ों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो