7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध नियंत्रण में पुलिस को होगी आसानी

पुलिस सहायता केंद्र के लिए हिंदू बाल सेवा सदन ने दी जमीन नागचुन रोड पर खानशाहवली कालोनी के पास पुलिस सहायता केंद्र खुलेगा। पुलिस को जमीन देने के लिए हिंदू बाल सेवा सदन आगे आया है। मुख्य रोड पर बाउंड्रीवाल के कोने पर जमीन दी है। पुलिस यहां आने वाले समय में चौकी या थाना […]

2 min read
Google source verification

हिंदू बाल सेवा सदन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस सहायता केंद्र के लिए जगह तय करते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय।

पुलिस सहायता केंद्र के लिए हिंदू बाल सेवा सदन ने दी जमीन

नागचुन रोड पर खानशाहवली कालोनी के पास पुलिस सहायता केंद्र खुलेगा। पुलिस को जमीन देने के लिए हिंदू बाल सेवा सदन आगे आया है। मुख्य रोड पर बाउंड्रीवाल के कोने पर जमीन दी है। पुलिस यहां आने वाले समय में चौकी या थाना भी संचालित कर सकती है। इतनी जमीन देने की हामी भरी है।

मंगलवार को दोपहर में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय नागचुन रोड पर हिंदू बाल सेवा सदन पहुंचे। यहां पहले से एएसपी महेंद्र तारणेकर, सीएसपी अभिनव बारंगे तथा मोघट थाना प्रभारी धीरज धारवाल व पदमनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सहदे के साथ हिंदू बाल सेवा सदन के पदाधिकारी विनय नेगी, अनिल बाहेती, गुरमितसिंह उबेजा, सुनील बंसल, तरुण झवर, गोविंद शर्मा और शैलेश पालीवाल मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राय को जमीन दिखाने के लिए खानशाहवली दरगाह के पास सदन के पीछे की जमीन दिखाने ले गए। यह जमीन मुख्य मार्ग से काफी दूर थी। आसपास रहवासी क्षेत्र भी था जिससे पुलिस सहायता केंद्र बन जाने पर भी यह नजर नहीं आता। इसलिए पीछे के हिस्से की जमीन को लेने से मना कर दिया। इसके बाद मुख्य मार्ग नागचुन रोड पर सदन की बाउंड्रीवाल के कोने की जमीन देखी है। यह जगह पसंद आई है।

जमीन देने पर हामी

वहीं मौके पर सेवा सदन के पदाधिकारियों ने भी जमीन देने पर हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले समय में चौकी व थाना भी बना सकते हैं इतनी जमीन है। अनिल बाहेती ने बताया कि शीघ्र ही आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी पुरी कर ली जाएगी। एसपी ने कहा जमीन मिलते ही दो माह में पुलिस सहायता केंद्र भी बनकर तैयार हो जाएगा। इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में सहुलियत मिलेगी।

इसलिए पुलिस को जरुरत

नागचुन रोड पर नई कालोनियां विकसीत होने के साथ ही आबादी भी बढ़ गई है। पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं व गैंगवार भी हो चुका हैं। इसको देखते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सहायता केंद्र की कमी महसूस की जा रही थी। यह कमी अब दूर होती नजर आ रही है। यह इसलिए की पुलिस सहायता केंद्र के लिए जमीन मिल गई है।