script

जैश ए मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन आतंकी गिरफ्तार

Published: Feb 03, 2016 07:35:00 pm

अधिकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के तार राजवर इलाके में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) कमांडर मूसा से जुड़े थे

Terror Module

Terror Module

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उत्तरी कश्मीर के सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे तीन आतंककारियों को कुपवाड़ा के हंदवारा से गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंककारियों की पहचान अहमद पर्रे, उमर मुश्ताक और गुलाम नबी लोन के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षाबलों की यह दूसरी सबसे बड़ी सफलता है। इससे पहले 23 जनवरी को बारामुला से हरकत-उल-मुजाहिदीन के चार आतंककारियों को गिरफ्तार किया गया था। प्राथमिक जांच के आधार पर यह पता चला है कि सभी आतंकी उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो