scriptजम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में 5 आंतकी ढेर, 1 जवान शहीद | Jammu and Kashmir: 5 terrorist piles, 1 jawan martyred infiltrating Karen sector of Kupwara | Patrika News

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में 5 आंतकी ढेर, 1 जवान शहीद

locationनई दिल्लीPublished: Apr 05, 2020 05:34:02 pm

Submitted by:

Dhirendra

पिछले 24 घंटे में सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया
बाथपुरा में सेना ने कल 4 आतंकियों को मार गिराया था
पाकिस्तान कई दिनों से कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन

keran_sector.jpg
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इस मुठभेड़ में दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। वहां पर खराब मौसम के कारण ऑपरेशन पूरा करने में सेना के जवानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय सेना ने केरन सेक्टर के पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। सीजफायर के लगातार उल्लंघन को देखते हुए सेना ने गंभीरता से लिया था और भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी केरन सेक्टर में बढ़ दी गई थी।
उन्होंने बताया कि रविवार तड़के चौकसी के दौरान कुछ आतंकी उत्तरी कश्मीर से केरन सेक्टर से सक्रिय दिखाई दिए। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 5 आतंकियों की मौत हो गई। हालांकि सेना के इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने विगत 24 घंटों में 9 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 4 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के बाथपुरा 4 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। आज केरन सेक्टर में भी सेना ने अपने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो