scriptजम्मू : सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर | Jammu : Infiltration bid foiled, terrorist shot dead | Patrika News

जम्मू : सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर

Published: Jan 14, 2017 10:26:00 pm

पुलिस ने कहा, घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंककारियों के समूह को ललकारा गया तो वे पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर भाग गए, लेकिन बीएसएफ जवानों ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया

Infiltration

Infiltration

जम्मू। जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि कठुआ जिले में बाबियां चौकी पर जवानों को कुछ संदेहास्पद हलचल की जानकारी हुई।

पुलिस ने कहा, घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंककारियों के समूह को ललकारा गया तो वे पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर भाग गए, लेकिन बीएसएफ जवानों ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान होनी अभी बाकी है।

सेना ने कश्मीर में घुसपैठ की 2 कोशिशें नाकाम की
जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बीते 18 घंटों के दौरान गुरुवार को आतंककारियों की घुसपैठ के दो प्रयासों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय ने कहा, बीते 18 घंटों के दौरान घुसपैठ के दो प्रयासों को नाकाम किया गया।

मुख्यालय ने कहा, मुस्तैद जवानों ने गुलमर्ग तथा नौगाम सेक्टरों में भारी गोलीबारी के बाद घुसपैठियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान कोई जवान घायल नहीं हुआ।

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल
पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान तथा सेना का सामान उठाने वाला एक कुली घायल हो गया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास राजौरी जिले के बीजी सेक्टर में सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह नौ बजे नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों भीमबेर गली, कृष्णा घाटी तथा नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी इसका करारा जवाब दिया है। भारत पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए सीमावर्ती पुंछ जिले की मेंधर सब डिविजन के सभी सरकारी तथा निजी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो