Jammu-Kashmir : भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, सुंदरबनी सेक्टर में 2 पाकिस्तानी सैनिक ढेर
- विजय दिवस के दिन भारतीय सेना ने दो पाक जवानों को किया ढेर।
- पाकिस्तानी सेना ने बीती रात किया था सीजफायर का उल्लंघन ।

नई दिल्ली। आज पूरा देश 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में विजय दिवस मना रहा है। वहीं एक बड़ी खबर यह है कि इंडियन आर्मी ने बीती रात जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के दो जवानों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक डीडीसी चुनाव के सातवें चरण का आज मतदान शुरू होने से पहले पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर मेें गोलीबारी की थी। भारतीय सेना में इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराया है। पाक सेना ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।
Jammu-Kashmir : पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन, सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक के 2 सैनिक ढेर
पाक पर भारी पड़ा सीजफायर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान आये दिन सीजफायर का उल्ल्ंघन करता रहता है। लेकिन बीती रात ऐसा करना उसके लिए भारी पड़ा। 10 दिसंबर को भी भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के जवानों को पुंछ सेक्टर में मार गिराया था। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास करती रहती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi