scriptJEE Main Scam: CBI raid on a private institute's 20 location, detained many | JEE Main Scam: एक इंस्टीट्यूट के 20 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कई हिरासत में | Patrika News

JEE Main Scam: एक इंस्टीट्यूट के 20 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कई हिरासत में

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2021 09:38:23 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

JEE Main Scam: एक प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और उसके निदेशकों द्वारा जेईई मेंस परीक्षा 2021 में की जा रही अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने एक दिन पहले केस दर्ज किया था।

cbi raids
CBI raid
नई दिल्ली। जेईई मेंस परीक्षा 2021 ( JEE Mains Exam 2021 ) से जुड़े अनियमितता के एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों के 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीआई ने एक निजी संस्थान से जुड़े 7 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी और से परीक्षा दिलाने के बदले एक उम्मीदवार ने संस्थान से 15 लाख रुपए में यह सौदा तय किया था। इसके एवज में संस्थान ने उम्मीदवार को पास कराने का भरोसा दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.