क्राइम

नन रेप केस पर केरल हाईकोर्ट ने कहा, धैर्य रखें पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर रही है

केरल नन रेप मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।

नई दिल्लीSep 14, 2018 / 09:19 am

Shivani Singh

नन रेप केस पर केरल हाईकोर्ट ने कहा, धैर्य रखें पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर रही है

नई दिल्ली। नन से बलात्कार मामले में चल रही जांच पर केरल हाई कोर्ट ने संतुष्टि जताई है। केरल हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर रही है। कोर्ट ने कहा कि इस केस में पुलिस जांच पूरी ईमानदारी से कर रही है। पुलिस जांच पर कोई संदेह नहीं हैं। अब मामले की सुनवाई 24 सितंबर को होगी। बता दें कि केरल की एक नन ने जालंधर के रोमन कैथोलिक बिशप पर रेप का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

विजय माल्‍या-अरुण जेटली विवाद : सीबीआई ने माना लुकआउट सर्कुलर में बदलाव को ‘एरर ऑफ जजमेंट’

नन केस में सीबीआई से जांच कराने की मांग

इस मामले की सुनवाई केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस षिकेश रॉय और जस्टिस एके जयशंकरम नांबियार की बेंच कर रही है। गुरुवार को उन्होंने तीन अलग-अलग मामलें पर सुनवाई की। इन याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ पुलिस की ओर से की जा रही जांच प्रभावहीन है। वहीं, तीन याचिका में से एक में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।

केरल हाई कोर्ट ने कहा, धैर्य रखें

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से इस मामले में धैर्य रखने को कहा। अदालत ने कहा कि जांच टीम 19 सितंबर को आरोपी बिशप से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद ही इन याचिकाओं पर विचार किया जाएगा। इस मामले में जल्दबाजी ना करें नहीं तो आरोपी को बचने का मौका मिल जाएगा।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि केरल में एक नन ने जालंधर स्थित डायोसीस कैथलिक चर्च के बिशप के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। नन ने आरोप लगाया है कि 2014 में जिले के कुरावलंगद क्षेत्र में एक अनाथालय के नजदीक एक गेस्ट हाउस में पहली बार उससे यौन शोषण किया गया। इसके बाद उसका 14 बार यौन उत्पीडऩ किया गया है। यह नन पंजाब में जालंधर स्थित डायोसीस कैथलिक चर्च के तहत चलने वाले एक संस्थान में काम करती थी।

 

Home / Crime / नन रेप केस पर केरल हाईकोर्ट ने कहा, धैर्य रखें पुलिस निष्पक्ष होकर जांच कर रही है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.