scriptबिहार: लखीसराय में सावन मेले के दौरान मची भगदड़, एक की मौत, कई घायल | Lakhisarai one divoti died many injured in Ashok dham temple bihar | Patrika News

बिहार: लखीसराय में सावन मेले के दौरान मची भगदड़, एक की मौत, कई घायल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2019 11:57:27 am

Bihar के Lakhisarai में सावन सोमवार को बड़ा हादसा
Ashok Dham Temple में मची भगदड़, एक की मौत
सावन मेला के दौरान मची भगदड़ में कई घायल

Savan Somwar
नई दिल्ली। देशभर में सावन का चौथा सोमवार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन बिहार ( Bihar ) के लखीसराय ( Lakhisarai ) से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लखीसराय जिले में स्थित अशोकधाम मंदिर ( Ashok Dham Temple ) में भगदड़ मचने की खबर से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत ( One Divoti Died ) भी हो गई है।
वहीं इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरसामने आ रही है।

हालांकि, प्रशासन की ओर से श्रद्धालु के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस भगदड़ में एक व्यक्ति की जान चली गई है।

आपको बता दें कि अशोकधाम मंदिर में सावन के हर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
यही वजह है कि चौथे सोमवार को भी यहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंची।

ईद की नमाज के बाद श्रीनगर में वापस ली गई ढील, धारा 144 लागू

savan
दरअसल सावन के महीने में यहां मेला का आयोजन किया जाता है।
बताया जा रहा है कि मेला के दौरान ही भगदड़ मच गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए।

अशोक धाम मंदिर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रशासन की लापरवाही
वहीं सबसे बड़ी बात जो निकल सामने आई है वो ये कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने के बाद भी यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिले।

इतना ही नहीं यहां पर कोई भी मेडिकल टीम भी तैनात नहीं की गई थी।
भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे।

इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मौजूद लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन इस दौरान काफी देर हो चुकी थी।
mela
आर्टिकल 370 हटने पर बोले PM मोदी- सरकार ने सोच-समझकर लिया यह फैसला

फिलहाल काबू में हालात
सावन मेले के दौरान मची भगदड़ की जैसे पुलिस को सूचना मिली वो मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया गया।
फिलहाल मंदिर परिसर में शांति है।

सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण बिहार के सभी शिव मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो