मथुरा

लोकसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने ले जाई जा रही शराब, देखें वीडियो

15 लाख की शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे तस्कर, एक गिरफ्तार, दो हुए फरार।

मथुराApr 10, 2019 / 01:13 pm

अमित शर्मा

लोकसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने ले जाई जा रही शराब, देखें वीडियो

मथुरा। थाना वृन्दावन व स्वाट टीम ने अवैध रुप से गैर प्रान्तीय शराब की तस्करी कर ले जायी जा रही 227 पेटी अंग्रेजी शराब व एक ट्रक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी।

दो भागे
एनएच दो से चौमुंहा ओवरब्रिज के पास से ट्रक नम्बर-एचआर 55एक्स 4906 को मय चालक कमल जीत पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम उदेशीपुर थाना गनौर जिला सोनीपत हरियाणा को पकडा है। जिसमें बने स्कीम बॉक्स में 227 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, जिस पर अंग्रेजी में इम्पीरियल ब्लू, फोर सैल इन हरियाण ओनली लिखा है, बरामद हुई है। बोतल की 135 पेटी व हाफ की 92 पेटी हैं। अभियुक्त के दो अन्य साथी दीपक सैनी निवासी पटौदी हरियाणा व रविन्द्र निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

फर्जी बिल
अभियुक्त ने बताया कि एक दिलबाग ट्रांसपोर्ट कम्पनी के नाम की फायर
वुड का फर्जी बिल बनवाकर शराब ले जायी जा रही थी, ताकि चेकिंग होने पर इसे दिखाकर धोखा देकर आसानी से पुलिस से बचकर निकल जाये। अभियुक्त द्वारा यह शराब तश्करी करके हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.