Maharashtra : पालघर में भीषण हादसा, आग लगने से एक ही परिवार के 4 की मौत
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना उस समय हुई जब लोग घर में सो रहे थे।

नई दिल्ली। एक तरफ देशभर में लोग धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र के पालघर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। पालघर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मोखदा इलाके में एक घर में भीषण आग लगने की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Maharashtra: Four people -- two women, a teenage girl & a boy -- of a family died & two others were seriously injured in a fire that broke out at their home when they were sleeping in Mokhada area of Palghar last night, according to Palghar Disaster Management Department
— ANI (@ANI) March 29, 2021
हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे
पालघर अग्निकांड में एक ही परिवार के मरने वाले चार लोगों में दो महिलाएं एक लड़की और एक लड़का शामिल है। दो अन्य लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय की है जब घर के लोग सो रहे थे। इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
बता दें कि 18 अगस्त, 2020 को भी महाराष्ट्र के पालघर के नांदोलिया ऑर्गेनिक कैमिकल्स के कारखाने में भीषण आग लगी थी। उक्त घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi