क्राइम

देश में बड़े केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, महाराष्ट्र एटीएस ने दबोचे 9 संदिग्ध आतंकी

महाराष्ट्र एटीएस ने जिस 9 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है, इनके मंसूबे जानकर सुरक्षा एजेंसियों को होश उड़ गए हैं।

Jan 24, 2019 / 08:05 am

Chandra Prakash

देश में बड़े केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, महाराष्ट्र एटीएस ने दबोचे 9 संदिग्ध आतंकी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और महाकुंभ इस वक्त दो बड़े ऐसे आयोजन हैं जिसपर पूरी दुनिया की नजर है। लिहाजा देश की सुरक्षा एजेंसियां भी बेहद सतर्क है। इसी की नतीजा है कि महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवादी संपर्क और बड़े हमले की साजिश रचते नौ लोगों को दबोचा है। खबर है कि ये एसिड और जहर के जरिए बड़ा केमिकल अटैक करने वाले थे।

ISIS के इशारे पर करते थे काम

महाराष्ट्र एटीएस ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए 9 लोग उम्मत-ए-मुहम्मदिया के सदस्य हैं। ये देश से बाहर स्थित आईएसआईएस के किसी व्यक्ति के संपर्क में थे। गिरफ्तार लोगों में से एक की पहचान दाऊद इब्राहिम के करीबी राशिद मालबारी के बेटे के रुप में हुई है। गिरफ्तार संदिग्धों में दो एक्सपर्ट इंजीनियर, एक इंजिनियर का छात्र, एक फार्मासिस्ट और 11 वीं का छात्र है।

https://twitter.com/ANI/status/1088049267263066115?ref_src=twsrc%5Etfw
बड़े केमिकल अटैक की थी साजिश

इसके पास से जहरीले केमिकल और एडिस बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि ये किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर केमिलक अटैक करने की फिराक में थे। ये खाने की चीज या नदी में जहर या एसिड मिला सकते थे। इनके पास कई ऐसी बोतलें भी मिली हैं जिनपर रासायनिक नाम लिखे हुए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से 6 पेन ड्राइव, 24 से अधिक मोबाइल, 6 लैपटॉप, 6 वाईफाई पॉड, 24 से अधिक डीवीडी और सीडी, 12 से हार्ड ड्राइव और 6 से मेमोरी कार्ड भी जब्त किए गए।
आतंकी समूह के स्लीपर सेल होने की आशंका

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के सोशल मीडिया खाते से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है और अब जांचकर्ता फोनों, लैपटॉप, ईमेल, सोशल नेटवर्क साइट और अन्य जानकारियों को खंगाल रहे हैं। एटीएस को शक है कि ये लोग आतंकी समूह के स्लीपर सेल का हिस्सा हैं।
18 से 22 साल है सभी संदिग्धों की उम्र

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एटीएस का यह अभियान रविवार देर रात को थाणे के मुम्ब्रा शहर और औरांगाबाद में चला। दोनों जगहों पर अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी है। इनमें से चार को मुम्ब्रा से और बाकी को औरंगाबाद से हिरासत में लिया गया। इन लोगों को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया है। ये लोग केंद्र से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पहले से ही एटीएस के निशाने पर थे। सुरक्षा एजेंसी को अपनी पूछताछ में औरंगाबाद के पांच अन्य लोगों की जानकारी मिली, जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया। सभी 18-22 वर्ष की उम्र के हैं।

Home / Crime / देश में बड़े केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, महाराष्ट्र एटीएस ने दबोचे 9 संदिग्ध आतंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.