scriptMaharashtra : पूणे की एक फैब्रिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची 7 फायर टेंडर | Maharashtra : Fire in a fabric factory in Pune, 7 fire tenders reached the spot | Patrika News

Maharashtra : पूणे की एक फैब्रिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची 7 फायर टेंडर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2021 02:08:19 pm

Submitted by:

Dhirendra

सनसवाड़ी इलाके की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग।
मौके पर पहुंचे फायरकर्मी, आग बुझाने का काम जारी।

fire_pune.png

https://twitter.com/AHindinews/status/1363030276494954503

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगने की सूचना है। आग की घटना पुणे के सनसवाडी इलाके की मैन्यूफैक्चरिंग फैक्टरी की है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने के पीछे के कारण पता नहीं लगा है। आग एक बॉयलर में लगी और इसने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1363030276494954503?ref_src=twsrc%5Etfw
आग बुझाने का काम जारी

फायर ऑफिर से मिली जानकारी के मुताबिक आग ब्राइट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में लगी है। फैक्ट्री के अंदर से निकलने वाला गहरा काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है। कंपनी के आसपास के लोगों को खुले मैदान में जाने का निर्देश दिया है। पड़ोस में स्थित सभी फैक्ट्रीज को फिलहाल बंद कर दिया गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो