script

घूस देकर जगुआर के बाड़े में घुस ली तस्वीर, गिरफ्तार

Published: Jun 11, 2015 07:41:00 am

पुलिस ने बताया कि शेयर ब्रोकर अरीब ताहा मेंहदी ने जगुआर के पंजे को पकड़ कर खींचा और उसके दोस्त ने फोटो ली व वीडियो बनाया

man takes selfie with jaguar

man takes selfie with jaguar

हैदराबाद। हैदराबाद के नेहरू उद्यान में 26 साल के एक व्यक्ति को जगुआर (दक्षिण अमरीकी पेंथर) के बाड़े में घुस प्रताडित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शेयर ब्रोकर अरीब ताहा मेंहदी शुक्रवार को चिडियाघर के एक कर्मचारी को घूस देकर जगुआर के नाइट हाउस में घुस गया। इस दौरान मेंहदी ने जगुआर के पंजे को पकड़ कर खींचा और उसके दोस्त ने फोटो ली व वीडियो बनाया।

मेंहदी ने तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। सहायक क्यूरेटर मोहिउदीन की शिकायत के आधार पर मेंहदी के खिलाफ बाड़े में घुसने के लिए आईपीसी एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया क्योंकि वहां घुसने पर कड़ा प्रतिबंध है। पुलिस ने आरोपी के फेसबुक खाते की मदद से उसके ठिकाने का पता लगाया।

पुलिस से पूछताछ में मेंहदी ने बताया कि उसने एनिमल प्लैनेट और डिस्कवरी चैनल पर कई सारी डॉक्यूमेंट्री देखी है। मेंहदी ने कहा कि जगुआर को छूना उसका सपना था।

ट्रेंडिंग वीडियो