scriptमुंबई के GST भवन में लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग | Massive Fire break out in Mumbai GST Building at muzgaon | Patrika News

मुंबई के GST भवन में लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2020 07:52:44 pm

Mumbai के GST भवन में Fire break out
दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
मझगांव इलाके में स्थित भवन में लगी आग

fire at GST building in mumbai

मुंबई के जीएसटी भवन में लगी आग

नई दिल्ली। माया नगरी मुंबई ( Mumbai ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई के जीएसटी भवन ( GST Building ) में आग लग गई है। मझगांव में स्थित जीएसटी भवन में सोमवार दोपहार अचानक आग ( Fire ) लगने की खबर से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां ( Fire brigade ) भी जुटीं।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस आग से क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आशंका है कि महत्वपूर्ण फाइलों को नुकसान पहुंच सकता है।

भवन में गली आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर आग बुझाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गईं।
यह भी पढ़ेंः बिग न्यूजः अरविंद केजरीवाल ने संभाला कामकाज, पहले दिन किया बड़ा काम

https://twitter.com/ANI/status/1229306967304232960?ref_src=twsrc%5Etfw
लेवल-III की आग

दमकल कर्मियों के मुताबिक यह लेवल-III की आग है, इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही भवन में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी आग लगने के कारण का पता चल नहीं पाया है। अभी तक आग से किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो