क्राइम

मेघालय: मुठभेड़ में मारा गया गारो का शीर्ष कमांडर

मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में
गारो के शीर्ष कमांडर को मार गिराया

Mar 31, 2015 / 06:50 pm

सुभेश शर्मा

शिलांग। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के शीर्ष कमांडर को मार गिराया। जिले के पुलिस अधीक्षक एन आर मराक ने बताया कि उग्रवादियों ने जिले के नेंगखरा गांव के समीप जंगल में उनके छिपने के ठिकाने पर धावा बोलने वाले सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से की गयी कार्रवाई में जीएनएलए का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से करीब 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद सभी उग्रवादी घने जंगल में भाग गये। गोलीबारी थमने के बाद इलाके की गहन जांच की गयी तो एक उग्रवादी की लाश मिली जिसकी पहचान संगमा उर्फ जंगजंग के रूप में हुयी है।

वह जीएनएलए का क्षेत्रीय कमांडर था। पुलिस को मुठभेड़ की जगह पर हथियार, गोलाबारूद और बंगलादेश की मुद्रायें और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

Home / Crime / मेघालय: मुठभेड़ में मारा गया गारो का शीर्ष कमांडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.