क्राइम

रक्षा मंत्रालय में भी हुई थी जासूसी,पाक को दी गईं अहम जानकारियां

फरवरी 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एटंनी और तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह की जासूसी हुई थी

Mar 02, 2015 / 07:51 am

विकास गुप्ता

नई दिल्ली। जासूसी कांड में अब रक्षा मंत्रालय में सेंधमारी करके जासूसी करने की मामला सामने आया है। इस बात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि रक्षा मंत्रालय की अहम जानकारियों को लीक किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री और थल सेना प्रमुख की बातचीत को लीक करके पाकिस्तान तक पहुंचाया गया था।


सूत्रों की माने तो फरवरी 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एटंनी और तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह की जासूसी हुई थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच हुई खुफिया बातचीत को लीक किया गया। जानकारी लीक होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हाथ भी लग गई थी। यह यूपीए सरकार के शासन में रक्षा मंत्री के दफ्तर में सेंधमारी का यह पहला मौका नहीं था। इससे पहले फरवरी 2012 में भी रक्षा मंत्री के दफ्तर में जासूसी का मामला सामने आया था, जिसकी जांच के आदेश दिए गए थे।

Home / Crime / रक्षा मंत्रालय में भी हुई थी जासूसी,पाक को दी गईं अहम जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.