scriptभगवान राम के सपने में आने के बाद मुस्लिम ठाकुर ने अपनाया हिन्दू धर्म तो हुआ ये हाल | Muslim family conterted in to hinduism, has life threat | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भगवान राम के सपने में आने के बाद मुस्लिम ठाकुर ने अपनाया हिन्दू धर्म तो हुआ ये हाल

पीड़ित की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगरNov 03, 2018 / 08:02 pm

Iftekhar

yagya

भगवान राम के सपने में आने के बाद मुस्लिम ठाकुर ने अपनाया हिन्दू धर्म तो हुआ ये हाल

शामली। शहर में मुस्लिम से हिंदू बने युवक संजू राणा ने जान का खतरा बताते हुए शामली पुलिस को अपने एक परिजन अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि यह सभी लोग उस पर वापस धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें
चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, यहां पार्टी नेताओं में सिरफुटव्वल से बढ़ेंगी मुश्किमलें

आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरेंद्र नगर का है। यहां का रहने वाला मुस्लिम राजपूत बिरादरी का एक युवक शहजाद राणा ने 3 दिन पूर्व अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गया था और अपना नाम भी संजू राणा रख लिया था। यही नहीं संजू राणा ने अपने बेटे को भी हिंदू बना कर उसका नाम शेखर राणा रख लिया था। पीड़ित का कहना था कि उसके सपने में भगवान राम आए थे अब वह राम में आस्था रखता है और इसी कारण वह हिन्दू बना है।

योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर पर दिया चौंकाने वाला बयान

संजू राणा का कहना है उसी का एक परिजन व पड़ोस के दर्जनों युवक उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं और उसी को लेकर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। आज भी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया तो वह किसी तरह जान बचाकर भाग आया। पीड़ित ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी शामली दिनेश कुमार पी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि भारत के संविधान में सभी व्यक्ति को अपनी इच्छा अनुसार जीवन जीने धर्म में रहने का अधिकार है। संजू राणा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो