क्राइम

मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, ड्रग माफियाओं के खिलाफ अंधेरी-डोंगरी में छापेमारी

एनसीबी की मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने का काम जारी।
 

नई दिल्लीMar 25, 2021 / 09:34 am

Dhirendra

Cruise Drug Case: Mumbai Police allegdly following NCB officials (File Photo)

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ड्रग माफियाओं के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक एनसीबी की ड्रग पेडलर्स के खिलाफ अंधेरी और डोंगरी इलाके में छापेमारी जारी है। इस इलाके में ड्रग्स माफियाओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने ये कार्रवाई की है। इस मामले में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
https://twitter.com/ANI/status/1374921337790111747?ref_src=twsrc%5Etfw
दाऊद के गुर्गे से मिली थी जानकारी

बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीबी की ओर से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने का काम जारी है। सात फरवरी, 2021 को भी अंधेरी और डोंगरी इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। एनसीबी ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर की थी।
दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। उसका नाम गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ में सामने आया था। खान से पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारियों को डोंगरी इलाके में एक मेफेड्रोन कारखाने की जानकारी दी थी।

Home / Crime / मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, ड्रग माफियाओं के खिलाफ अंधेरी-डोंगरी में छापेमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.