scriptहाईकोर्ट के फैसले से खुश निर्भया की मां बोली- सरकार से गुजारिश अब फांसी में देरी न करे | Nirbhaya Case: Happy after HC order mother says, convicts should be hanged soon | Patrika News

हाईकोर्ट के फैसले से खुश निर्भया की मां बोली- सरकार से गुजारिश अब फांसी में देरी न करे

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2020 07:27:45 am

निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनाया फैसला।
कहा- एक सप्ताह के भीतर सभी विकल्पों का इस्तेमाल करें चारों दोषी।
एक सप्ताह के बाद चारों के डेथ वारंट की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

निर्भया केस दरिदों की मौत का रास्ता साफ,दो दरिदों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज

निर्भया केस दरिदों की मौत का रास्ता साफ,दो दरिदों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता की मां ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि एक सप्ताह बाद दोषियों को जल्द फांसी पर लटका दिया जाएगा।
निर्भया केस पर हाईकोर्ट में सॉलिसिटर जनरल को कहना पड़ा- पूरे देश के अपराधी खुशियां मना रहे हैं..

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद वहां मौजूद 2012 गैंगरेप-मर्डर पीड़िता निर्भया की मां ने कहा, “मैं दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं। अदालत ने चारों दोषियों को एक सप्ताह का वक्त दिया है कि वे उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल कर लें। इसके बाद दोषियों को जल्द ही फांसी दे दी जाएगी।”
उन्होंने कहा कि इससे पहले सजा-ए-मौत से बचने के लिए दोषियों के पास उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने के लिए कोई समयसीमा नहीं था, जिसे अब बदल दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1224993979336286209?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे कहा, “असली समस्या यही थी कि उनके पास उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने की कोई समयसीमा नहीं थी, जिससे वो फांसी में देरी की कोशिश कर रहे थे। अब इसके लिए उन्हें तय वक्त दे दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि उनकी दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दी जाएगी। मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो अब फांसी में देरी ना करे।”
निर्भया केस पर दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों के वकील का बड़ा सवाल, केवल इस मामले में ही जल्दबाजी क्यों

वहीं, निर्भया के पिता ने भी दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर संतोष जताया। उन्होंने सरकार से अपील की कि वो जेल मैनुअल में तब्दीली करे ताकि गैंगरेप के दोषियों को अलग-अलग फांसी दी जा सके।
मौजूदा नियमों के मुताबिक सभी दोषियों को एक साथ फांसी दी जाती है और जब तक उनमें से किसी भी समीक्षा याचिका, क्यूरेटिव पेटिशन या दया याचिका विचाराधीन पड़ी है, किसी को भी फांसी नहीं दी जा सकती।
https://twitter.com/ANI/status/1224984321498312704?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा का वादा करके ही दिल्ली सरकार सत्ता में आई। उन्हें समझना चाहिए कि आजकल देश में गैंगरेप में बढ़ोतरी हुई है। सरकार को यह नियम बनाना चाहिए कि वो दोषियों को एक-एक कर फांसी दे। मैं आज के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।”
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 2012 निर्भया गैैंगरेप-मर्डर केस के चारों दोषियों को उनके पास मौजूद सभी कानूनी उपायों के इस्तेमाल के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है। इस संबंध में जस्टिस सुरेश कुमार कैत की सिंगल जज बेंच ने कहा कि एक सप्ताह के बाद दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने जताई बड़ी चिंता, 8 फरवरी के बाद जलियावाला बाग बन सकता है शाहीन बाग

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह पाया कि दिल्ली प्रिजन रूल्स के मुताबिक अगर दया याचिका दाखिल कर दी जाती है तो इसके खारिज होने के बाद दोषी को 14 दिनों का वक्त दिया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट को अलग-अलग इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

ट्रेंडिंग वीडियो