क्राइम

Oh God बोलते Nigerian Students का Viral Video, कॉलेज डायरेक्टर समेत सात गिरफ्तार

हरिद्वार के एक कॉलेज में विदेशी छात्रों ( Nigerian student ) की पिटाई।
‘ओह गॉड, ओह गॉड’ बोलते वायरल वीडियो ( viral video ) में दिखी उनकी हालत।
पांच सुरक्षाकर्मी और दो छात्रों के बीच हुई हाथापाई, पुलिस ( Uttarakhand police ) ने की निदेशक ( college director ) समेत सात पर कार्रवाई।

 

नई दिल्लीJul 16, 2020 / 10:34 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Ohh God Viral Video of thrased Nigerian students

देहरादून। ‘ओह गॉड, ओह गॉड’ ये किसी फिल्म का डॉयलाग नहीं और ना ही किसी फिल्म की कहानी है। ये है रीयल लाइफ स्टोरी। हरिद्वार के इंजीनियरिंग कॉलेज के दो विदेशी छात्रों का पुलिस कार की पिछली सीट में दर्द के मारे बिना शर्ट के ‘ओह गॉड, ओह गॉड’ करते हुए वीडियो ( viral video ) सोशल मीडिया खूब वायरल हो गया है। विदेशी छात्रों ( Nigerian student ) का गुनाह केवल ये था कि उन्हें कॉलेज की कैंटीन ( college canteen ) का खाना रास नहीं आया और वे कॉलेज के बाहर कुछ खाने चले गए।
पुलिस ( Uttarakhand police ) ने कहा कि कॉलेज के निदेशक, पांच सुरक्षा गार्ड, रजिस्ट्रार और एक गैर-शिक्षण कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरिद्वार जिला स्थित भगवानपुर ( bhagwanpur news ) पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजीव थपलियाल ने बताया कि रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईआईटी), भगवानपुर कॉलेज में पढ़ने वाले नाइजीरिया के दो बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों की पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थपलियाल ने बताया कि नाइजीरियाई छात्र फ्रांसिस कोयांग द्वारा दी गई शिकायत के बाद कॉलेज के निदेशक ( college director ) पराग जैन, रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान, पांच सुरक्षा गार्ड और एक गैर-शिक्षण कर्मचारी के खिलाफ गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को दो नाइजीरियाई छात्रों ने खाने के लिए कॉलेज परिसर के बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज के बाहर जाने से उन्हें रोक दिया गया। छात्रों का कहना है कि वे कॉलेज की कैंटीन के खाने से ऊब गए थे और खाने के लिए बाहर निकल गए।
उनके कॉलेज वापस लौटने पर वे सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। इसके चलते छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई। दो छात्रों में से एक अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

इस बीच स्थानीय छात्रों, ग्रामीणों और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने नाइजीरियाई छात्रों के समर्थन में निजी कॉलेज प्रबंधन और उनके सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। एनएसयूआई और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई की निंदा करते हुए कॉलेज के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
सर्कल अधिकारी मैंगलौर अभय सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के नजदीक सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कॉलेज प्रबंधन सूचना सेल कर्मियों ने कहा कि वे जल्द ही एक बयान जारी करेंगे।

Home / Crime / Oh God बोलते Nigerian Students का Viral Video, कॉलेज डायरेक्टर समेत सात गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.