script

Online Satta 2020: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सटोरियों को दबोचा

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2020 03:00:43 pm

Online Satta 2020: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) चल रहा है।-लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) का उल्लंघन कर कई लोग गैरकानूनी ( satta matka 2020 ) काम में लिप्त है।-कुछ शातिर लोग चोरी छिपे अवैध कार्य ( Satta King 2020 ) में लगे है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है।

Online Satta 2020: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) चल रहा है। सभी काम पूरी तरह से ठप पड़ है, लेकिन कुछ शातिर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) का उल्लंघन कर कई लोग गैरकानूनी ( satta matka 2020 ) काम में लिप्त है। भले ही पुलिस सख्ताई से पालन कराने के लिएहर कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ शातिर लोग चोरी छिपे अवैध कार्य ( Satta King 2020 ) में लगे है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर सट्टा ( Satta in India ) खेलते हुए आरोपी को दबोचा है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना पांडुका पुलिस मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि सुरेश सैन को सट्टा-पट्टी लिखकर रुपए का दांव लगा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को मौके से दबोचा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो