नई दिल्लीPublished: May 22, 2020 04:04:20 pm
Naveen Parmuwal
-Online Satta 2020: लॉकडाउन ( Lockdown ) में भी कुछ शातिर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) का उल्लंघन कर सट्टे जैसे गैरकानूनी ( satta matka 2020 ) काम में लिप्त है।
-Sattta King 2020: ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है जहां पुलिस ने पर्ची से सट्टा ( Satta in India )खिलवा रहे एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। कर लिया।सट्टा खेलते हुए 10 लोगों को पकड़ा है।
Online Satta 2020: लॉकडाउन ( Lockdown ) में भी कुछ शातिर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) का उल्लंघन कर सट्टे जैसे गैरकानूनी ( satta matka 2020 ) काम में लिप्त है। ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है जहां पुलिस ने पर्ची से सट्टा ( Satta in India ) खिलवा रहे एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। कर लिया।सट्टा खेलते हुए 10 लोगों को पकड़ा है।