क्राइम

बम की अफवाह, दिल्ली हवाईअड्डे पर 3 घंटे रुका रहा विमान

फोन कॉल आने के बाद विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को विमान से उतारकर विमान की तलाशी ली गई

Mar 03, 2016 / 07:32 pm

जमील खान

Delhi Airport

नई दिल्ली। विमान में बम होने की झूठी कॉल के बाद गोरखपुर जाने वाले जेट एयरवेज के एक विमान को गुरुवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ा। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, गोरखपुर एयर डाइरेक्टर के कार्यालय को अपराह्न 12.08 बजे जयपुर-गोरखपुर जेट एयरवेज के विमान में बम होने की सूचना मिली। अपराह्न 3.30 बजे गोरखपुर पहुंचने वाले जेट एयरवेज की विमान संख्या 9डब्ल्यू 2647 को दिल्ली हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया।

गुप्ता ने कहा कि फोन कॉल आने के बाद विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को विमान से उतारकर विमान की तलाशी ली गई। विमान अपराह्न 12.57 बजे दिल्ली उतरा, जिसमें 61 यात्री व चालक दल के चार सदस्य सवार थे। गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद विमान ने अपराह्न 3.18 बजे 59 यात्रियों के साथ उड़ान भरी।

Home / Crime / बम की अफवाह, दिल्ली हवाईअड्डे पर 3 घंटे रुका रहा विमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.